
महिला दरोगा से बद्तमीजी पर दरोगा ने रसीद दिया थप्पड़
दरोगा के खिलाफ़ अधिवक्ता ने मुकदमा करने का दी तहरीर
Chandauli news: शुक्रवार को सदर कोतवाली में महौल गर्म हो गया। एक तरफ कुछ अधिवक्ता तो दुसरे तरफ पुलिस के बीच तलवार खींच गयी। हालांकि बीच बचाव के बाद किसी तरह मामला शान्त हुआ। लेकिन इसके बाद भी अधिवक्ताओं ने दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया है।

जानकारी के अनुसार दो भाई आपसी विवाद में सदर कोतवाली पहुंचे थे। जहाँ इन दोनों को जनशिकायत डेस्क के पास टेबल पर बैठा दिया गया। उसी बीच एक बार यह सभी आपस में बहस करने लगे। इसपर महिला दरोगा ने उस दोनों डांट दिया। इसके बाद एक भाई महिला दरोगा से बद्तमीजी कर गया। जिसकी शिकायत महिला दरोगा ने थाने में तैनात दरोगा से किया। इस पर दरोगा ने सख्ती दिखाई। दारोगा के सख्त होने पर युवक ने अपने अधिवक्ता साथियों को घटना की जानकारी दे दिया।

कुछ देर में आधा दर्जन अधिवक्ता मौके पर पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी भी पहुंच गए एक दूसरे से से वाकयुद्ध शुरू हो गया। अधिवक्ता का आरोप है कि एसआई उनके साथ दुर्बयहार किया। हालांकि मामला किसी तरह से सुलझ गया। उसके बाद भी यह सब तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किये।