
चोरी के 25 मोबाइल के साथ चार गिरफ्तार
Chandauli news: मुगलसराय पुलिस ने सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर आराम करने वाले ड्राइवरों के मोबाइल चोरी करने वाले एक गैंग के चार सदस्यों को धर दबोचा। इसने साथ चोरी के समान को खपत करने वाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 25 मोबाइल बरामद किया।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया की अपराधियों के धड़पकड़ के लिए प्रत्येक थाने से एक टीम बनायी गयी है। जो शुक्रवार की रात्रि में जीटी रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि तीन युवक जो कुछ दिनों से आधी रात के बाद जीटी रोड़ पर निकलते है। जो किसी अपराध में संलिप्त हो सकते है। मुखबीर के सूचना पर इंस्पेक्टर दीन दयाल पांडेय, एसआई सतीश प्रकाश, नसीबुद्दीन, जनक सिंह व हमराहियों के साथ पहुंच गए। पुलिस टीम को देखकर तीन युवक जो बादल सोनकर , संजय चौहान व शनि गुप्ता ट्रक के पीछे छुपने लगे। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। इसके बाद जब पूछताछ किया तो मुखबीर की बात सत्य साबित हो गयी।
पुलिस टीम इन सभी को लेकर कोतवाली आयी। जहां पूछताछ में इन सभी ने स्वीकार किया कि वह सब रात्रि के 2 बजे से 04 बजे के बीच हाइवे पर खड़े ट्रकों को लक्ष्य कर उसमें सो रहब ड्राइवरों के मोबाइल व पैसे को चुराने का कार्य करते है। उनके चोरी के सामान को रतन सोनकर बहबलपुर खरीदते है। पुलिस ने इन सभी के निशानदेही पर रतन सोनकर को उसके घर से उठाया। इसके बाद चोरी के 25 मोबाइल भी दुकान से पुलिस ने बरामद किया है। इसमें अधिकांश मोबाइल अभी ट्रेस नही हो पाया है कि इसका मालिक कौन है।