
लगातार बढ़ रही रही जलस्तर , प्रशासन अलर्ट

Chandauli news: गंगा के जलस्तर में लगातार बढोत्तरी से खौफजदा ग्रामीण अब राहत शिविर की तरफ रुख करने की तैयारी में है। रात्रि में लगभग 01मीटर गंगा के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गयी। ग्रामीणों का कहना है कि बढोत्तरी का क्रम जारी रहा तो एक दो दिनों में अब लोगों को राहत शिविर की तरफ रुक करना पड़ जायेगा। वहीं प्रशासन का कहना है कि जलस्तर में वृद्धि हो रही है। लेकिन अभी जान माल को नुकसान होने वलए स्थिति नही है। ग्रामीणों के सुरक्षा व उनके वैकल्पिक निवास के लिए राहत शिविर एक्टिव कर दिए गए है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा की सहयोगी नदियां पूरी उफान पर है। जिसके कारण पूर्वी यूपी के गंगा किनारे के गांव में भी इसका असर होने लगा है। दो दिन में लगभग 20 फीट गंगा के जलस्तर में बृद्धि की रिकार्ड दर्ज की गयी। जो क्रम लगातार जारी है। एसडीएम सकलडीहा ने 12 बाढ़ चौकियों के एक्टिव होने की जानकारी देते हुए बताया कि गंगा नदी के जल स्टारर में वृद्धि से अभी नुकसान होने की सूचना शून्य है। राहत कार्य के लिए नोडल अधिकारियों का गठन कर दिया गया है। इसके साथ ही मेडिकल व बाढ़ बचाव कार्य में भी तैनाती कर निगाह रखी जा रही है।
