
सैयदराजा नपं चुनाव के लिए बनाए गए प्रेक्षक
Chandauli news: सैयदाराजा नगर पंचायत चेयरमैन के लिए 17 दिसम्बर को मतदान होना है। इसके लिए सोमवार को चुनाव के लिए लगे मतदान कर्मी पोलिंग सेंटर पर पहुंच गए। नगर पंचायत का चुनाव सुचिता पूर्ण हो सके इसके लिए निर्वाचन विभाग ने अपर आयुक्त वाराणसी राजेश कुमार को प्रेक्षक बनाकर जिले में भेजा है। चुनाव के दिन किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, खरीद फरोख्त जैसे शिकायत कर सकते है।

नगर पंचायत सैयदराजा के चेयमैन रही रीता मद्धेशिया के निधन के बाद रिक्त चेयमैन पद के लिए हो रहे हो चुनाव में भाजपा, कांग्रेस सहित कुल एक दर्जन से अधिक प्रत्याशी मैदान में है। सपा भी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं कि है लेकिन उनके नेता अपना पूरा दमखम दिखा रहे है। ऐसे में शासन सत्ता का दुरुपयोग आदि जैसी शिकायत सामान्य है। चुनाव गुणवत्तापूर्ण हो सके इसके लिए बकायदे चुनाव के गाइडलाइन का पालन किया गया है। अधिसूचना, नामांकन, नामवापसी से लेकर चुनाव चिह्न आवंटन आदि की प्रक्रिया पूर्ण करायी गयी। मंगलवार को मतदान होना है। इसके लिए सोमवार को पीठासीन अधिकारी मतदान कर्मियों के साथ पोलिंग बूथ ओर पहुंच गए। इधर प्रेक्षक राजेश कुमार गुप्ता लोक निर्माण गृह के अतिथि कक्ष में निवास करते हुए उन्होंने अपना नम्बर (9454417025) सार्वजनिक करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत हो ब्यक्ति बता सकता है