
बबुरी के सिरसी गाँव में दो पक्षों के बीच हो चुका है खूनी संघर्ष
Chandauli news: सिरसी गांव में दो जाति के लोग एक जमीन पर अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे। पुलिस विबाद सुलझाने में चौंधिया गयी। एक दूसरे के दावेदारी से असमंजस की स्थिति में प्रशासन को देख दोनों पक्ष अपने अपने बाहुबल के बल पर कब्जा करना शुरू किया। जिसका परिणाम रहा कि दो पक्षों में जब जब मजबूत होते गए दोनों तरफ से लग पीटते गए। स्थिति यह हो गया कि दोनों पक्ष से एक दर्जन लोग लहूलुहान हो गए। मामला कोर्ट कचहरी तक पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने भी जांच रिपोर्ट न्यायालय को दे दिया। जिसके आधार पर जमीन को दोनों पक्ष से कब्जा मुक्त करते हुए एसडीएम न्यायालय ने जमीन को कुर्क कर दिया।

सिरसी गाँव में गाटा संख्या 163 रकबा 1.7850 हेक्टेयर व गाटा संख्या 152 रकबा 0.2510 पर योगेन्द्र नरायण सिंह बनाम जीउत बंधन के बीच विवाद चल रहा है। दोनो पक्ष विवादित भूमि पर अपनी-अपनी दावेदारी करते हुए आपस में मारपीट
कई बार मारपीट किये है। जिसके तहत पुलिस ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दिया। इन लोंगो के द्वारा आये दिन जमीन को लेकर मारपीट कर रहे है। जो। कभी हत्या का कारण बन सकता है। पुलिस के रिपोर्ट पर उपजिलाधिकारी न्यायालय सदर ने जमीन को कुर्क कर दिया। अब यह जमीन दोनों पक्ष में से किसी का नहीं है। कुर्की का आदेश होते ही बबुरी पुलिस राजस्व टीम के साथ पहुंचकर जमीन पर सरकारी निशान लगवा दिया।