
चंदौली। जिला पंचायत में 2023- 24 की कार्य योजना पारित हो गई। जिसमे ठेकेदार व भवन नक्शा शुल्क में भी 15% की बढ़ोतरी की गई है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न दुकानदारों और व्यवसाय पर भी शुल्क में वृद्धि की गई।
जिलापंचायत में ए बी और सी श्रेणी के ठेकेदार होते हैं। इसमें ए और बी में 15 से 20 हजार रुपया जमा करके ठेकेदार अपना पंजीकरण कराते हैं । वही सी ग्रेड के ठेकेदार ₹ दस हजार जमा करके अपना पंजीकरण कराते हैं। इन सब के पंजीकरण शुल्क में ₹5000 की वृद्धि की गई है। ग्रेड का निर्धारण हैसियत,चरित्र प्रमाण पत्र आदि लगाने के बाद ही उनका ग्रेड निर्धारित हो जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानदारों पर शुल्क बढाने पर कुछ सदस्यों ने प्रतिरोध भी किया। लेकिन जिला पंचायत की आय बढाने को लेकर सहमति बन गयी।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, सांसद पत्रनिधि छत्रबली सिंह ,मुख्य अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वाईएन राय,परियोजना निदेशक सुशील कुमार, प्रशासनिक अधिकारी आनन्द कुमार सिंह उपस्थित रहे