चन्दौली। निकाय चुनाव का नामांकन के बाद मतदान, व मतगणना को लेकर प्रशासन तैयारी शुरु कर दिया। सोमवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल फूंडे ने प्रशिक्षण व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। जिसमे कई ऐसी कमियां पायी गयी जिसे वहाँ के प्रधानाध्यापक को ठीक कराने के लिए कहा।
आगामी 4 मई को नगर निकाय के लिए मतदान होना है। इसके पूर्व इसमें लगने वाले कर्मचारी पीठासीन, द्वितीय मतदान अधिकारी सहित अन्य पदों के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगनी है। जिनका प्रशिक्षण होना है। प्रशिक्षण का कार्य महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज एवं मतगणना का कार्य चन्दौली पॉलिटेक्निक कालेज पर होगा। सोमवार को इन दोनों स्थानों का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम में खिड़की खुली थी। जिसे तत्काल बन्द करने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस0 एन0 श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।