
अलीनगर थाना क्षेत्र में इंडियन ऑयल गेट के समीप लूट की घटना, पुलिस तहरीर लेने में कर रही टालमटोल
Chandauli news: टोल प्लाजा पर ड्यूटी करने वाले एआरपीओ आजाद कुमार चौहान पर सोमवार की देर रात्रि मनबढ़ों ने जानलेवा हमला करते हुए लूट किया। लूट की घटना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने जांच पड़ताल कर वापस चली गयी। सुबह घटना के बाबत तहरीर देने पहुंचे पीड़ित को अलीनगर पुलिस टहला दे रही है।

वार्ड नम्बर 05 बिछड़ी निवासी आजाद कुमार चौहान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण संख्या 19 (NHAI-19) डाफी टोल प्लाजा पर सहायक रुट पेट्रोलिंग ऑफिसर के रूप में कार्यरत है। सोमवार को वह अपने कार्य से घर जा रहा था। इंडियन ऑयल गेट के समीप पहुंचा था तभी शाहिद पुत्र अकरामु एवं उसके साथी लोग सब 5 लोगो ने मिलकर आजाद की गाड़ी रोक लिया। उंसके बाद उंसके साथ मार पीट शुरू कर दिए। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के बाद मनबढ़ों ने सोने की चैन (8.73 ग्राम) व लगभग 5400/- रुपया भी छिन कर ले गये।
मोबाइल छिनकर कुछ दूर फेंक दिए। जो कुछ दूर जाने के बाद मिल गया। पीड़ित ने डायल 112 पर फोन किया। जिसके बाद 112 पुलिस 15 मिनट बाद पहुंची। तब तक हमलावर भाग गए। सुबह जब थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई तो पुलिस भी मनगढ़ंत कहानी बताकर वापस कर दी।