
बार्डर के शराब दुकानदारों की कट रही चांदी, समय से पहले और अधिक रेट पर दुकानदार बेच रहे शराब
Chandauli news: “एक बिहारी सब पर भारी” यह कहावत गांव देश में ज्यादा प्रचलित है। जो इस समय सटीक बैठ रहा है। एक तरफ पंजाब व हरियाणा के शराब बिहार में भारी मात्रा में खपाया जा रहा है। इसके साथ ही बार्डर के दुकानों से भी शराब खरीदकर छोटे छोटे टुकड़ों में लोग अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहे है।

सोमवार को पुलिस इलिया पुलिस ने भी ऐसे मामले में दो युवक को डीजल तेल ढोने वाले कंटेनर में शराब ले जाते समय गिरफ्तार किया है। सोमवार को थाना प्रभारी प्रियंका सिंह कस्बा इंचार्ज हल्का इंचार्ज व हमराह के साथ इलिया-चकिया मार्ग के हटवा तिराहा के पास जांच पड़ताल करा रही थी। उसी दौरान एक युवक प्लास्टिक के झोले में 63 स्पेशल ब्लेन्डर आफ स्कोच इण्डियन गेन विस्की 8PM मात्रा (प्रत्येक 180 ML) कुल 11.34 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिला। पकड़ा गया आरोपी रजनीश चौबे पुत्र राज मोहन चौबे निवासी ग्राम कटकरा थाना भगवानपुर (बेलाव) जनपद कैमूर का निवासी है। इसके साथ ही तेल के डब्बे में एक युवक 13.5लीटर शराब लेकर जा रहा था। जिसपर पुलिस की निगाह पड़ गयी। पकड़े गया आरोपी प्रिंस उपाध्याय पुत्र शशिकांत उपाध्याय निवासी ग्राम भरियाव थाना कैमूर का निवासी है।