नही उठ रहा कंट्रोल रूम का फोन, जनता हलकान
चंदौली। बिजली कर्मचारियों के 72 घंटे हड़ताल को बेअसर करने के लिए सरकारी मशीनरी ने वैकल्पिक ब्यवस्था का भले ही ढोल पीट कर प्रचार प्रसार किया। लेकिन इस ब्यवस्था से केवल एक संदेश के अलावा कुछ हासिल नही हुआ। क्योंकि बिजली समस्या की शिकायत के लिए बना कंट्रोल रूम का नंबर केवल शो पीस पहले दिन साबित हुआ।
जिलाधिकारी निखिल फूंडे ने सभी एसडीएम को विद्युत आपूर्ति बाधित न होने पाए इसकी ब्यवस्था में लगा दिया है । एसडीएम स्तर पर काफी भागदौड की सक्रियता भी दिखी। उनके इस कार्य मे पुलिस के लोग भी काफी उत्साहित होकर सक्रियता दिखाए। देर शाम तक अपने उपकेंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण की फोटो शोशल मीडिया पर अपलोड करते रहे। जनता भी आस्वस्त हो गयी।
इसके बाद भी कहीं कोई समस्या हो तो इसकी शिकायत के लिये जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया। जिसका नम्बर 0542262577 व 260149 रखा गया। दिन के उजाले में लोगों को रोशनी के लिये बहुत बिजली की आवश्यकता नही पड़ी। लेकिन जैसे ही सूर्य ढलता गया, अंधेरा होता गया। लोंगो को बिजली की आवश्यकता महसूस होती गयी। फिर जिलास्तरीय तामझाम पर भरोसा कर लोग जब सम्पर्क किये तो उनको केवल मायूसी के अलावा और कुछ हाथ नही लगा। एक नम्बर पर घण्टी बजी ही नही। जबकि दूसरे नम्बर पर किसी तरह से फोन लगा तो सामने वाले ने 260149 पर शिकायत दर्ज करने की बात कहकर फोन काट दिया। लोग पूरी रात अंधेरे में बिताए।अब देखना है की जनता को इस समस्या से निजात कब मिल पाती है ?