चंदौली

हार्वेस्टर की चिंगारी ने किसानों की आमदनी को किया खाक

कंदवा (चंदौली)। असना गांव के पूरब तरफ भरका सिवान में गुरुवार को हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई हो रही थी। हारवेस्टर से निकली चिंगारी खेत मे पकड़ लिया। जो देखते ही देखते आग का विकराल रूप पकड़ लिया। जब तक लोग समझते आग ने अपने आगोश मे फसल को ले लिया। जिससे अलग अलग किसानों के 16 एकड़ फसल जलकर खाक हो गया।

वीडियो: राख पर पानी फेंकता फायरकर्मी

जानकारी के अनुसार असना गांव के पूरब काली माता मंदिर की तरफ गांव निवासी नागेंद्र, धर्मेंद्र सिंह के खेत मे हार्वेस्टर गेहूं काटने वाली मशीन से गेहूं की कटाई हो रही थी। उसी दौरान खेत में आग लग गई।जब तक वहां मौजूद किसान कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रुप धारण कर लिया।देखते ही देखते मौके पर भीड जुट गई। सूचना स्थानीय प्रशासन को देते हुए आगलगी पर नियंत्रण करने के प्रयास मे किसान जुट गए।हांलाकि तब तक धर्मेन्द्र सिंह का करीब डेढ बीघा व पडोसी किसान मनोज प्रजापति निवासी ओयरचक का तीन बीघा,प्रसन्नजीत सिंह छह बीघा,फौजदार यादव निवासी कंजेहरा का पांच बीघा गेहूं का फसल कुछ खेत मे पडा बोझ जलकर राख हो गया। सूचना के बाद आग बुझने पर पहुंची अग्निशमन विभाग के लोग भी बुझे हुए आग पर पानी का छिड़काव किया।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page