
कंदवा (चंदौली)। असना गांव के पूरब तरफ भरका सिवान में गुरुवार को हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई हो रही थी। हारवेस्टर से निकली चिंगारी खेत मे पकड़ लिया। जो देखते ही देखते आग का विकराल रूप पकड़ लिया। जब तक लोग समझते आग ने अपने आगोश मे फसल को ले लिया। जिससे अलग अलग किसानों के 16 एकड़ फसल जलकर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार असना गांव के पूरब काली माता मंदिर की तरफ गांव निवासी नागेंद्र, धर्मेंद्र सिंह के खेत मे हार्वेस्टर गेहूं काटने वाली मशीन से गेहूं की कटाई हो रही थी। उसी दौरान खेत में आग लग गई।जब तक वहां मौजूद किसान कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रुप धारण कर लिया।देखते ही देखते मौके पर भीड जुट गई। सूचना स्थानीय प्रशासन को देते हुए आगलगी पर नियंत्रण करने के प्रयास मे किसान जुट गए।हांलाकि तब तक धर्मेन्द्र सिंह का करीब डेढ बीघा व पडोसी किसान मनोज प्रजापति निवासी ओयरचक का तीन बीघा,प्रसन्नजीत सिंह छह बीघा,फौजदार यादव निवासी कंजेहरा का पांच बीघा गेहूं का फसल कुछ खेत मे पडा बोझ जलकर राख हो गया। सूचना के बाद आग बुझने पर पहुंची अग्निशमन विभाग के लोग भी बुझे हुए आग पर पानी का छिड़काव किया।