
वर्तमान में जिस जगह पर है एसपी आवास, वही जमीन हो जाएगी नाम
Chandauli news: पुलिस विभाग के मुखिया का अपना आवास हो सके। इसके लिए इस समय युद्ध स्तर पर जमीन की तलाश हो रही थी। लेकिन लखनऊ हुई उच्चस्तरीय बैठक ने एक झटके में इस समस्या का हल निकाल दिया। अब जहां पर एसपी निवास कर रहे है। वह जमीन और बिल्डिंग एसपी आवास के नाम से सरकारी रिकार्ड में दर्ज हो जाएगी।
जिला बने लगभग 26 वर्ष ब्यतीत हो रहा है। लेकिन जिला मूर्त रूप आज भी नही ले सका। मुख्यालय के नाम पर एक मात्र कलेक्ट्रेट का निर्माण पिछले वर्ष पूर्ण हुआ। जबकि विकास भवन व अन्य सरकारी कार्यालयों के लिए जमीन की तलाश शुरू है। इसमें अब तक खुद जिलाधिकारी का आवास पालीटेक्निक कालेज के कैम्पस में है। सीडीओ, एडीएम, एडिशनल एसपी सभी लोग पॉलिटेक्निक परिसर में रहें है।
पुलिस अधीक्षक सिंचाई विभाग के बंगले पर कब्जा जमाए पड़े है। प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में सिचाई विभाग के जमीन पर पुलिस का कब्जा है। यह बात लखनऊ प्रमुख सचिव सिंचाई व पुलिस विभाग के आईजी भवन की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश के सभी जिले से प्रतिभाग किये अधिकारियों के साथ वार्ता में सामने आयी। इसमे एक दर्जन से अधिक जिलों में सिंचाई के जमीन पर संचालित चौकी आदि का अपनी भूमि पर निर्माण होने की स्थिति में अतिक्रमण मुक्त हो सकता है। जबकि चन्दौली एसपी आवास के लिए अधिकारियों ने जमीन तलाशे जाने की बात अधिकारियों के सम्मुख रखी। जमीन उपलब्ध होने में तमाम अड़चनों को देखते हुए प्रमुख सचिव ने ऐसे सभी जिलों से एक प्रस्ताव गृह विभाग को देने के लिए कहा। जहां सिंचाई विभाग की जमीन व भवन में दूसरे विभाग का कार्यालय संचालित है। उन्होंने कहा उस प्रस्ताव पर सिचाई विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लगा दिया जाएगा। जिससे उक्त भूमि सम्बंधित विभाग के नाम से रजिस्टर्ड हो जाएगी। ऐसे मे सब कुछ ठीक रहा तो पुलिस अधीक्षक आवास के लिए भटकना नही होगा।