
सदर कोतवाली पुलिस को सर्विलांस व स्वाट की मदद से मिकी सफलता
Chandauli news: सदर कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस व स्वाट की मदद से हत्या की योजना बना रहे पांच अपराधियों को मई असलहा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी हत्या करने का सोपाड़ी लेकर घटना को अंजाम देते है। इन सभी के पास से पुलिस को असलहा व एक चारपहिया व 2 दोपहिया वाहन बरामद हुआ है।
अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने पत्र प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि यह सब नारायणपुर के किसी निसार खान की हत्या करने की योजना बना कर घटना करने के लिए जाने वाले थे। नरायनपुर जाने के लिए योजना बना रहे थे तब तक सदर इंस्पेक्टर के मुखबीर ने इसकी जानाकारी दे दिया। सदर इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने सर्विलांस व स्वाट की मदद से इन सभी तक पहुंच गए। जिसमें पांच बदमाश गिरफ्तार हुए। गिरफ्तार बदमाशों से जब पूछताछ पुलिस ने किया तो उन सभी ने जेल के दौरान धुरिकोट के मुकेश यादव से दोस्ती होने तथा उनके ही विबाद में किसी की हत्या करने की बात बतायी। पुलिस जब मुकेश को पकड़ कर थाने लाकर पूछताछ किया तो मुकेश ने बताया कि उसके पिता से निसार खान ने 2019 में 50000₹ जमीन रजिस्ट्री के लिए ले रखा है। लेकिन जमीन नही दे रहा। उसी दौरान वह जेल चला गया। छह माह पहले छूटकर आया है।
पकड़े गए बदमाशों में अभिषेक मौर्या पुत्र जसवंत मौर्या सिलौटा धीना, सन्तोष कुमार सोनभद्र,कृष्णा उर्फ बचवा धीना, किसन पुत्र रविन्द्र माधवपुर धानापुर, मुकेश यादव धुरिकोट चन्दौली के है।
बदमाशों के पास से बरामद असलहा व वाहन
पुलिस को गिरफ्तार बदमाशों के पास से 01 अदद पिस्टल .32 बोर व एक अदद मैगजीन व 05 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व 04 अदद तमंचा .315 बोर व 08 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 चार पहिया वाहन व 02 अदद दो पहिया वाहन बरामद हुआ।