
घटतौली को लेकर आये दिन हो रहा किचकिच
विभागीय कर्मचारियों के आवभगत में दुकान को खुली छूट
Chandauli news: रक्षाबंधन त्योहार पर मिलावटी सामान न बिकने पाए इसके लिए विभाग सैंपलिंग कर रही है। लेकिन नमूने का रिजल्ट जब तक आएगा उसके पूर्व लाखो का माल जनता खपा देती है। नमूने का रिपोर्ट आने पर विभाग व दुकानदार के बीच डील मिलावटख़ोरों को बल दे रहे है। जिलामुख्यालय से लेकर ब्यस्ततम कस्बा वाले दुकानों की है। लेकिन इन दुकानदारों के यहां छापेमारी करने की बजाय विभाग अपने लक्ष्य की पूर्ति वनांचल के दुकानों में छापेमारी से पूरा का रही है।

जिला मुख्यालय पर आधा दर्जन ऐसे दुकान है जहां दुकानों पर जाने के बाद वहां की हाइजनिंग स्टेट्स रोग को आमंत्रित कर रहे है। यह हाल तब है जब इन दुकानों के आगे से जनपद स्तरीय अधिकारियों की नीली बत्ती वाली लक्जरी गाड़ी सायरन बजाते हुए निकल जाती है। इन दुकानदारों के यहां आए दिन घटतौली पर ग्राहकों के बीच तू तू मैं मैं होता रहता है। ग्राहकों का कहना है कि मिठाई का रेट किलो में निर्धारित है लेकिन खरीदने पर डब्बा का वजन भी उसी में जोड़ा जाता है। एक डब्बा 50 से 60 रुपया तक पड़ रहा है।
जिसकी शिकायत करने पर वाट माप, खाद्य विभाग एक दूसरे के उपर पल्ला झाड़ लेते है। ऐसा नही है कि इन दुकानों पर कभी छापेमारी नही हुई। जब भी छापेमारी हुई इन सभी पर जुर्माना या फिर दुकान बंद कराने की स्थिति आ गयी। लेकिन विभागीय गुणा गणित से फिर यह खेल निरन्तर चल रहा है।