
पॉलिटेक्निक ग्राउण्ड में भी नही जा सकता कोई अनाधिकृत ब्यक्ति
मतदान के दिन नोंक झोंक को लेकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात
Chandauli news: नगर पंचायत सैयदराजा चेयरमैन उपचुनाव के मतगणना का कार्य 19 दिसम्बर को पॉलिटेक्निक स्थित मतगणना कक्ष में होगा। इसके लिए 06 टेबल लगाए गए है। तीन चक्र में मतगणना का कार्य सम्पादित होगा। मतगणना स्थल का बुधवार को जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे मतगणना कार्य में लगे सुरक्षा बलों को ब्रीफ किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए कुल 06 टेबल लगाए गए है। एवं चेयरमैन के लिए कुल 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इस हिसाब से 48 ब्यक्ति मतगणना स्थल पर आएंगे। इसमें प्रत्याशी व उनके एजेंट अभी सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त कोई भी ब्यक्ति मतगणना स्थल पर नहीं पहुंचेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देश के बाद सुरक्षा बलों से पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने स्पष्ट कर दिया कि पॉलिटेक्निक गेट जिससे जिलाधिकारी आवास क्व लिए जाया जाता है। वहीं पर पुलिस मतगणना कार्य में लगे एजेंट का सत्यापन फ़ोटो मिलान से करेगी। जिन लोंगो के पास मतगणना कार्य का परिचय पत्र रहेगा वही गेट से अंदर होगा। इसके बाद किसी भी ब्यक्ति को पॉलिटेक्निक बाउंड्री के अंदर प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। इसके साथ ही सकलडीहा चन्दौली मार्ग पर अतिरिक्त भीड़ न होने पाए इसके लिए बसारिक पुर नहर के पास सकलडीहा से मुख्यालय आने वाले साधन को मोड़ दिया जाएगा। जो बिछिया अंडर पास से मुख्यलय जाएंगे। सुरक्षा ब्यवस्था में पांच थाना प्रभारियों के साथ साथ पीएसी व अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव( आईपीएस), एएसपी विनय कुमार सिंह, सीओ राजेश राय सहित थाना प्रभारी उपस्थित रहे।