
न्यायालय सुरक्षा के लिए एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों की लगी है ड्यूटी
Chandauli news: जनपद न्यायालय के नाम पर सदर तहसील में संचालित कचहरी की सुरक्षा ब्यवस्था में भले ही पुलिस के दर्जनों लोग नियुक्त है। लेकिन आलम यह है दर्जनों पुलिस कर्मियों के सामने बीच सड़क पर अवैध सवारी वाहनों के मनमानी के कारण लोग जाम में फंसे रहते है। यहाँ न तो यातायात विभाग का टीएसआई दिखाई देते है और ना ही सदर कोतवाली की पुलिस।

न्यायालय सुरक्षा प्रभारी की एक अलग पोस्ट है जिसपर बकायदे एसआई व एक दर्जन से अधिक कांस्टेबल की तैनाती है। जो न्यायालय की सुरक्षा ब्यवस्था देखेंगे। इसके साथ साथ यातायात विभाग से भी एक दरोगा व चार सिपाहियों की ड्यूटी यहां लगी है। सदर कोतवाली का कस्बा चौकी कचहरी से दस कदम की दूरी पर है। कोतवाली की दूरी कुल 50 मीटर होगी। लेकिन इसके बाद भी यहां अवैध पार्किंग की वजह से जाम लगा रहता है। वहां पट तैनात पुलिस कर्मी मूकदर्शक बनी रहते है। सोमवार को कुछ इस तरह का नजारा देखने को मिला जहां पार्किंग के अभाव में अधिकांश अधिवक्ता अपने मोटरसाइकिल को कतारबद्ध कर लगाए पड़े थे। मुलजिम की वज्र वाहन अपने निश्चित स्थान पर खड़ी थी। लेकिन उसके बाद भी बचे पर्याप्त जगह को अवैध ढंग से गाड़ी खड़ा कर सवारी भरने वाले टेम्पो पूरे इत्मिनान ने अपने वाहनों को खड़ा कर सवारी भरने में मशगूल थे। जिससे दोनों तरफ चिलचिलाती धूप में जाम लगा पड़ा था।
सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह कि वहां पर तैनात मूकदर्शक पुलिस के जवानों ने यह कह दिया कि इस जाम को छुड़ाने के लिए यातायात पुलिस व कोतवाली पुलिस जिम्मेदार है। उनकी ड्यूटी न्यायालय सुरक्षा में लगाई गई है।