टेलीफोन से उपजे प्यार को परवान चढ़ाने पहुंचे जोड़ो का मिलन से पहले हो गयी जुदाई

रात को मिलने गए जोड़े सूखे कुंए में गिरे,प्रेमिका की मौत
Varanasi news: मोबाइल से शुरू बात चीत प्यार में बदल गया। इसके बाद एक दूसरे से मिलने की तड़प होने लगी। प्रेमी प्रेमिका समाज व परिवार के लोग देख न लें इसके लिए योजना बनायी। योजना के अनुसार अपने मिलन स्थल पर पहुंच भी गए। लेकिन यमराज की काली छाया ने प्यार को परवान चढ़ने से पहले ही प्रेमिका को अपने आगोश में लिया। जबकि प्रेमी की हालत भी नाजुक बनी हुई है।
शिवपुर स्थित चांदमारी स्थित परमानन्दपुर निवासी कृष्णकुमार पटेल (35) का रसूलपुर निवासी एक लड़की से कुछ दिन किसी मोड़ पर मुलाकात हो गयी थी। कृष्णकुमार के पत्नी की बीमारी के कारण मौत हो चुकी थी। वहीं लड़की के ससुराल वाले भी इसे छोड़ दिये थे। दोनों के बीच यह मुलाकात इतनी सार्थक रही ही आपस में नम्बर का आदान प्रदान जो गया। नम्बर मिलते ही दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे। बात चीत का दौर प्यार में बदल गया। फिर दोनों एक दूसरे से मिलने की योजना बनाने लगे।
हरितालिका तीज की रात्रि में दोनों चांदमारी के एक सरकारी भवन में मिलने पहुंचे। तभी अचानक एक ब्यक्ति शौच जा रहा था। उसने टार्च जला दिया। टार्च की लाइट पड़ते ही यह सब पकड़े जाने की डर से वहां से भागने लगे। पगडंडी के सहारे भागते समय रास्ते मे पड़े सूखे कुंए में जा गिरे। गिरने के दौरान तेज आवाज में दोनों चिल्लाए। उन सभी की आवाज सुनकर ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकलवाया। तब तक लड़की की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि कृष्णकुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ईलाज चल रहा है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी शिवपुर का कहना है कि मृतका का शव पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है।