
वर्ष का दिन सोमवार के कारण दर्शन करने वालों की रही
Chandauli news: वर्ष 2024 का शुरुआत सोमवार के दिन शुरु हुआ। रविवार की रात्रि के 12 बजे के बाद से एक दूसरे को बधाई देने का दौर शुरू हुआ। तड़के सुबह सोमवार का दिन और नव वर्ष का शुभारंभ था। जिसके कारण शिव मंदिर में पहुंच कर दर्शन पूजन कर अपने दिन की शुरुआत किये।

सकलडीहा स्टेशन स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट से जुड़े स्वयं भू कालेश्वर नाथ मंदिर पर भगवान शिव का दर्शन पूजन करने वालों की भीड़ जुट गयी। सुबह मंगला आरती के बाद भक्त दर्शन पूजन शुरू कर दिए।
चकियां स्थित जामेश्वर नाथ मंदिर पर भी आस पास के लोग जुटकर दर्शन पूजन किये। इसके साथ ही राजदरी में भी नया साल का जश्न मनाने वाले सैलानियों की भीड़ जुटी रही।