
ट्राई साइकिल, वेल किट व कैलीपर का हुआ वितरण
Chandauli news: परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को गुरुवार के दिन नियामताबाद में एलिम्को कानपुर द्वारा विशेष उपकरण का वितरण कैम्प लगाकर एसडीएम डीडीयू नगर के हाथों वितरित कराया गया। उपकरण वितरण कद पूर्व दो दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प कुछ दिन पहले सकलडीहा व नियामताबाद में आयोजित कर ऐसे बच्चों को चिह्नित करते हुए उनके आवश्यकता के उपकरण का चयन किया गया था।

परियोजना कार्यालय के द्वारा समग्र शिक्षा के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को उपकरणी उपस्कार योजना के तहत हर वर्ष उपकरण वितरण कराया जाता है। जो वितरण हेड एलिम्को सहयोग से होता है। इसके लिए पहले बीआरसी पर आयोजित मापन शिविरों में चिन्हित किया जाता है।
दो दिवसीय वितरण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी डीडीयू नगर पहुंचे। उन्होंने कहा की बच्चों को उनके आवश्यकता के अनुरूप उपकरण मिलने से उन बच्चों को यह उपकरण काफी सरलता प्रदान करेगा। कैम्प में कुल 23 व्हीलचेयर, 08 सी०पी०,03 शेलेटर, 03 बेल की, 23 टी०एल० एम० आदि का वितरण किया गया। इस दौरान जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अमिता श्रीवास्तव , विनोद सिंह विशेष शिक्षक, दिलीप सिंह, दिनेश मिश्रा, नन्दलाला, वासुदेव, विजय चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे।