
बलुआ के दरवेशपुर में पास सूखी नहर में मिली थी लाश
पुलिस ने घटना के लिए मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाया तो खुल गया राज
Chandauli news: बलुआ थाना के दरवेशपुर नहर में रक्त रंजिश शव के हत्या का पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से पुलिस ने हत्या करने वालों तक पहुंच गयी। जब उसे गिरफ्तार किया तो चौकाने वाली बात सामने आयी।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने गुरुवार को हत्या का खुलासा होने पर पत्र प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि मुन्ना यादव का चाकू घोप कर हत्या किया गया था।जिसके पीछे जब पुलिस लगी तो इसमें उसके दोस्त राकेश का नाम सामने आया। पुलिस ने जब राकेश यादव को गिरफ्तार किया तो उसने हत्या के राज का परदाफाश किया।
गिरफ्तार अभियुक्त पूछताछ करने पर बताया कि मृतक मुन्ना यादव एक–डेढ़ माह पहले उसकी पत्नी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया था। पत्नी व मुन्ना यादव को कई बार समझाया था। इसके बाद दोनों पर नजर रखना शुरू कर दिया। लेकिन किसी न किसी बहाने मुन्ना यादव पत्नी से मिलने का बहाना खोज सम्बन्ध बनाता रहा।
पत्नी के साथ अवैध सम्बन्ध पर मुन्ना को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। इसी बीच मुन्ना की पत्नी को बेटी हो गयी। बेटी के जन्म पर पार्टी के बहाने उसे रास्ते से हटाने के लिए सोच लिया। इसी के तहत मुन्ना को अप
ने सत्यम गारमेण्ट्स
नाम से खुले दुकान सकलडीहा पर बुलाया।
जहां से लगभग 06.30 बजे तक अपनी कपड़ों की दुकान बन्द करके मुन्ना और मैं अपनी अपनी मोटर साइकिल से पपौरा होते हुए अमिलाई माइनर नहर से मुड़ कर महगाँव शराब ठेका पर गये। जहाँ हम दोनों नें अग्रेजी शराब व गिलास
लेकर बंशीपुर नहर पुलिया पर
चले गये।
जहां उसे शराब पिलाया और जब वह नशे में धुत हो गया तो धारदार चाकू से घोप कर हत्या कर दिया।