
गुस्साये परिजनों ने चक्काजाम कर कार्यवाही की मांग पर अड़े
Chandauli news: सकलडीहा के बहरवानी में एक झोला छाप चिकित्सक ने एक ब्यक्ति को ठंड लगने की शिकायत पर इंजेक्शन लगा दिया। जिससे हालात चिन्ताजनक होने लगी। जिसके बाद झोलाछाप चिकित्सक ने हालात गम्भीर होने पर मरीज को मोटरसाइकिल से अस्पताल ले जाने लगा। जिनके बाद रास्ते में दम तोड़ दिया। चिकित्सक ने शव को मौके पर ही छोडकर भाग निकला। गुस्साये परिजनों ने सड़क जाम कर कारवाही की मांग करने लगे।

बरहनी गांव के प्रबंधक(45)/ का गुरुवार के दोपहर में तबियत खराब होने लगा। जिन्हें गांव के चौराहे पर स्थित झोला छाप जो डॉ तिवारी के नाम से चर्चित है। उन्हें दिखाने ले गए। पीड़ित को ठंड लगने की बात कहते हुए चिकित्सक ने इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगते ही हालत खराब हो गयी। इसके बाद चिकित्सक ने मोटरसाइकिल पर बैठाकर दूसरे अस्पताल के जाने लगा। कुछ दूर गया ही था कि प्रबंधक ने दम तोड़ दिया। इसके बाद वहीं शव को छोड़कर परिजनों को खबर कर वह भाग गया।
प्रबन्धक के मौत की जानकारी के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिए।