
सिलेंडर में लगी आग तो सिवान में भागकर बचाई जान
Chandauli news: घर में तिलक में मौज कर रहे थे। लेकिन उनकी यह मस्ती कुछ देर बाद ही चीख पुकार में बदल गयी। बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग मड़ई में रखे तीन गैस सिलेंडर तक पहुंच गयी। इसके बाद तो पूरे समारोह में चीख पुकार मिल गया। लोग पंडाल छोड़कर गांव के बाहर सिवान में पहुंच कर जान बचाए।

बलुआ थाना अंतर्गत नादी गांव के भोला निषाद के पुत्र का तिलक व चन्द्रिका निषाद के बेटी की शादी थी। शुक्रवार को तिलक का कार्यक्रम समाप्त हुआ था। इसके बाद लोग भोजन कर रहे थे। इसी बीच शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते इसके पूर्व यह आग झोपड़ी में रखे सिलेंडर तक पहुंच गई। जिसके कारण तीनों सिलेंडर आग की चपेट में आ गयी। सिलेंडर में लगी आग की जानकारी के बाद शादी समारोह में भगदद की स्थिति उत्पन्न हो गयी। लोग गांव के बाहर भागकर आग से जान बचा पाए। मड़ई में बंधी 7 बकरी व उसके 4 बच्चे, 03 मोटरसाइकिल , 09 साइकिल ,एक ठेला व राशन जलकर खाक हो गया।