
ब्यापार मंडल की बैठक में ब्यापारियों ने बतायी समस्या
Chandauli news: मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलीस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व एसडीएम न्यायिक अतुल गुप्ता की अध्यक्षता में ब्यापार मंडल का बैठक हुआ। इसमे ब्यापारियों ने अपनी समस्या अधिकारियों के सामने रखा। ब्यापारियों कि समस्या को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में देने का अधिकारी द्वय ने भरोसा देकर बैठक को सम्पन्न कराया।
प्रत्येक माह ब्यापारियों के साथ सुरक्षा ब्यवस्था की बैठक प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ कि जाती है। जिसमें ब्यापारियों के समस्या उनके सुरक्षा को लेकर सुझाव व शिकायत को अधिकारी सुनते है। मंगलवार को बैठक में जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि खाद्य विभाग के द्वारा सैम्पल नमूना दुकानदारों से भरा जाता है। लेकिन उसका प्रशिक्षण लखनऊ भेजकर कराया जाता है। जिले में प्रयोगशाला न होने के कारण उनका सैम्पल फेल हो जाता है। इसके साथ ही बाजारों में कहीं भी वाहन पार्किंग न होने से दुकानदारों के दुकान के आगे अवैध रूप से वाहन खड़ा कर सवारी भरते रहते है। जिससे आये दिन ब्यापारियों से विवाद होता रहता है। इस दौरान आभा चौरसिया,अर्चना देवी,अमीय पाण्डेय,रघुवर विश्वकर्मा,घूरेलाल कन्नौजिया, अनिरुद्ध जायसवाल, सरदार हरजीत सिंह, बाबू खान ,बसंत गुप्ता, धीरज गुप्ता, ऐबरार, शेरू खान,बबलू सोनी उपस्थित रहें।