
“आईआरडी” एप पर दर्ज होगा रिकॉर्ड
Chandauli news: सड़क दुर्घटना की जानकारी भी अब iRad ऐप पर दर्ज किया जाएगा। इससे एक ही क्लिक में सड़क दुर्घटना(road accident) की जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए पुलिस लाइन सभागार में 25 एसआई व 16 सीसीटीएनएस को इसका प्रशिक्षण दिया गया।

शासन ने सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए विभिन्न दिशा निर्देश तय कर रही है। इसमे यातयात माह, सड़क सुरक्षा पखवाड़ा जैसे कई कार्यक्रम बीच बीच में संचालित कर लोंगो को जागरूक कर रही है। मोटरसाइकिल सवार को हेलमेट व कर चालकों को सीटबेल्ट पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा। इसके बाद भी लोग इसका पालन नही कर रहे। आये दिन सड़क पर दुर्घटना हो रही। रोड़ एक्सीडेंट का अब सरकार ऑनलाइन रिकार्ड दर्ज कराकर माहवार आंकड़ा देखेगी। इसके लिए पुलिस लाइन सभागार में यातायात व परिवहन विभाग के अलावा सभी थानों के सीसीटीएनएस में तैनात लोंगो को प्रशिक्षण दिया गया। उसके अलावा 25 एसआई को भी प्रशिक्षण दिया गया।