कालेज परिसर में पानी की बूंदे पड़ते ही लग गयी आग, वीडियो वायरल

वीडियो वायरल होते ही प्रशासन अलर्ट ,जांच में बच्चों का सरारत आया सामने
Ayodhya news: बीकापुर तहसील अंतर्गत बच्चूलाल इंटर कालेज के बच्चों का शरारत अयोध्या प्रशासन को परेशान कर दिया। आपा धापी में अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची तब मामला स्पष्ट हुआ। इसके बाद अधिकारियों ने चैन की सांस ली । शरारती बच्चों को कालेज प्रशासन ने नोटिस जारी किया है।
शोसल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। जिसमें बुधवार को हल्की बरसात की बूंदे जमीन पर पड़ते ही आग का रूप ले ले रही थीं। जिसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया कि आसमान से आग के गोले बरस रहे है। इसकी जानकारी के बाद अधिकारियों की टीम जब बच्चूलाल इंटर कालेज पर पहुंची और मामले का जांच किया तो सच्चाई उजागर हुआ।
बच्चूलाल इंटर कालेज के बच्चों ने प्रयोगशाला से सोडियम क्लोराइड निकालकर विद्यालय परिसर स्थित मैदान के घास में जगह जगह छुपा दिए। कुछ देर बाद हल्की बरसात शुरु हुई। बरसात शुरू होते ही जहां जहाँ सोडियम रखा था। वहां वहां आग लग जा रही थी। जिसका स्कूल की बालकनी से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामले की जानकारी के बाद आधा दर्जन छात्रों को स्कूल प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है।