
50-50 लाख का मिला बजट, अपर आयुक्त के अनुमोदन पर मिकी धनराशि
चहनियां के नादी निधौरा व सकलडीहा का भोजापुर व धरहरा समिति का होगा कायाकल्प
Chandauli news: सहकारिता विभाग के अपर आयुक्त व अपर निबंधक प्रशासन श्रीकांत गोस्वामी शुक्रवार को जनपद भ्रमण पर थे। उन्होंने जनपद भ्रमण के दौरान बाबा कीनाराम अघोरपीठ पर पहुंचकर पहले मत्था टेका। वहीं नादी निधौरा के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष ने सहकारी समितियों के जर्जर होने की शिकायत सहकारिता मंत्री से किया था। जिसका निरीक्षण उन्होंने किया। सहकारी समितियों की जर्जर हालत देख निबन्धक प्रशासक ने जनपद के चार समितियों के उच्चीकृत करने के लिए अनुमोदन किया। जिसके लिए बजट भी पास हो गया।

समितियों के भवन और गोदाम जो पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। इन्हें ध्वस्त कर नया बनाया जायेगा। इसमें चहनियां विकास खंड क्षेत्र में नादी निधौरा, रामगढ और सकलडीहा विकास खंड क्षेत्र में भोजापुर और धरहरा समिति शामिल है।
उन्होंने कहा कि नादी निधौरा समिति र्निविरोध र्निवाचित सदस्य अजीत सिंह ने प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर समितियों के जर्जर होने की समस्या बताई थी। इससे यहां निरीक्षण के लिए आना पडा। नादी निधौरा समिति पर उन्होंने आंवले का एक पौध भी रोपण किया। यह बताया कि इन चारों समितियों में प्रत्येक पर लगभग 50 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जायेगी। जिसमें 50-50 मीट्रिक टन खाद्यान्न या उर्वरक रखने के लिए गोदाम बनाये जायेंगे।इसके साथ ही एक कार्यालय और सचिव का आवास भी उसी में बनेगा।

इस दौरान अजीत सिंह, बाबू लोकनाथ सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक व कीनाराम मठ के मंच संचालक धनजंय सिंह,पंकज सिंह, कपिलदेव पांडेय के साथ साथ एआर कोआपरेटिव श्रीप्रकाश उपाध्याय, एडीसीओ अरुण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संजीव सिंह, अभिषेक सिंह, यशवंत यादव और समिति के अध्यक्ष बनारसी सिंह यादव तथा गिरीश सिंह भी उपस्थित थे।