Uncategorizedउत्तर प्रदेशक्राइमगोरखपुरचंदौलीझांसीमनोरंजनराजनीति
चार दिन पूर्व एसआई से इंस्पेक्टर बने मुकेश तिवारी को सैयदराजा का प्रभार

बलुआ इंस्पेक्टर का गैर जनपद ट्रांसफर होने पर हटाये गए
अशोक बने बलुआ के थाना प्रभारी, अरविंद एंटीरोमियो
Chandauli news: गैर जनपद ट्रांसफर गए 100 से अधिक लोंगो का रवानगी करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों का पहला ट्रांसफर किया। जिसमें 58 वर्ष की आयु पर करने के बाद भी सैयदराजा थाना प्रभारी बने सत्यनारायण मिश्रा को हटाकर पुलिस लाईन में भेज दिए। वहीं रिक्त पद पर एक सप्ताह पूर्व एसआई से इंस्पेक्टर बने मुकेश तिवारी को सैयदराजा भेजा गया।


बलुआ इंस्पेक्टर शैलेश मिश्रा का गैर जनपद ट्रांसफर होने पर उन्हें हटा दिया गया। उनके जगह एसआई अशोक कुमार मिश्रा को भेजा गया है। अपराध निरीक्षक सैयदराजा अरविंद यादव को एंटी रोमियों शाखा का प्रभारी बनाया गया है। बलुआ इंस्पेक्टर अपराध सैयद हुसैन मुंतजर को पुलिस कार्यालय बुला लिया गया है।
