सड़क दुर्घटना की जानाकरी होते मौके पर पहुंचे डीआईजी, खुद सम्भाल ली ट्रैफ़िक ब्यवस्था

ट्रक में फंसे घायलों को रेस्क्यू कर डीआईजी ने निकाला बाहर, ईलाज के लिए भेजा अस्पताल
Muradabad news: थाना कुन्दरकी क्षेत्रान्तर्गत हुसैनपुर गाँव के समीप दो ट्रकों के आपस मे भिड़ंत होने की जानकारी मिलते ही डीआईजी मुनिराज जी घटना स्थल पर पहुंच गए। उधर जब तक थाने की पुलिस मौके पर पहुंचती उसके साथ ही डीआईजी भी पहुंच गए। इसके बाद सस्ते पहले उन्होंने ट्रैफिक ब्यवस्था का कमान संभाला। फिर खुद ट्रक में फंसे घायलों को निकालने के रेस्क्यू करने लगे। डीआईजी की तत्परता देख पुलिस कर्मी पूरे जोर शोर के साथ लग कर घायलों को बाहर निकालकर ईलाज के लिए जिलाचिकित्सालय भेज दिया।


शुक्रवार की सुबह परेड़ के लिए डीआईजी मुनिराज जी निकले थे। परेड़ के बाद भ्रमणशील थे इस दौरान 112 से सूचना मिली कि हुसैन गांव के समीप दो ट्रक आपस में टक्कर मार दी। जिसमे ड्राइवर व एक ब्यक्ति फंसा हुआ है। डायल 112 के मैसेज को संज्ञान लेते हुए डीआईजी अपने काफिले से साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होने सबसे पहले यातायात ब्यवस्था को दुरुस्त कराया। खुद बीच सडक पर खड़ा होकर बेतरतीब खड़े वाहनों को ठीक करते हुए यातायात ब्यबस्था को दुरुस्त कराया। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना में घायलो को स्वयं तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया एवं दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को रोड से हटवा कर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त कराया ।