
खून टपकता सिर हाथ मे लेकर पहुंच गया थाने, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Barabanki news: शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी। भाई ने अपने बहन को प्रेमी के साथ पकड़ लिया। इसके बाद उसने उसकी सिर काट कर मौके पर हत्या कर दिया। कटा सिर खून टपकता हाथ मे लेकर वह थाने पहुंच गया। जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

फतेहपुर थाना क्षेत्र के मिठवारा गांव के मो. रियाज शुक्रवार को अपने हाथ में कटा सिर लेकर कोतवाली पहुंच गया। जहाँ उसकी स्थिति देख हर कोई सहम गया। रियाज ने बताया कि अभी उसके बहन का दुष्कर्म पिछले मई माह में हुआ था। अभी उसे न्याय दिलाने के लिए वह न्यायालय व पुलिस का चक्कर लगा रहा है।तब तक उसने अपने प्रेमी के मिलने लगी। उसके चाल से खिन्न होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने रियाज के निशानदेही पर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि आरोपित रियाज को जेल भेज दिया।