
डीडीयू नगर तहसील के लुटेरी टीम को किया अस्त ब्यस्त
एसडीएम को साइड लाइन तो नायब व तहसीलदार का तहसील बदला
जमीन के मामले में जमकर घालमेल की मिली शिकायत के जांच के बाद कार्यवाही
Chandauli news: जिलाधिकारी निखिल फुन्डे ने शनिवार को पांच तहसीलों में से तीन तहसील के एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार को ईधर से उधर कर दिया। लेकिन बदलाव में चर्चित डीडीयू नगर तहसील के लुटेरी टीम को खण्ड खण्ड किया है।

डीडीयू नगर में राजस्व के मामले में एसडीएम व नायब तहसीलदार की टीम ने मिलकर जमकर लूटपाट किया। एक चर्चित मामले में एसडीएम ने तहसीलदार रहते हुए दामोदर दास तालाब के जमीन पर बने 200 घरों को अवैध घोषित कर दिया था। जिसे एसडीएम बनते ही उंक्त अवैध निर्माण को वैध घोषित कर दिया। सूत्रों की माने तो इसमें करोंडो रुपया का लेनदेन हुआ था। इसके बाद जब मामला हाईलाइट हुआ तो अपने ही आदेश में संशोधन आदेश जारी करते हुए पुनः उंक्त निर्माण को अवैध घोषित कर दिया गया।

इसके बाद जमीन कब्जा कराने जैसे कई मामले डीएम के संज्ञान में आया। जिसको newsplace.in ने एक मुहिम के तहत उजागर किया। मामले का उच्चस्तरीय जांच जिलाधिकारी ने एडीएम की अध्यक्षता में शुरू करा दिया। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शनिवार को जिलाधिकारी ने टीम के सदस्यों को ट्रांसफर नीति के तहत तितर बितर कर दिया। एसडीएम विराग पांडेय को साइड लाइन करते हुए कलेक्ट्रेट से सम्बद्ध कर दिया। तो वहीं तहसीलदार को नौगढ़ भेज दिया गया। नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी को सदर तहसील में नायब बनाया गया है। प्रभुनाथ यादव नायब तहसीलदार चकिया को नौगढ़, दिनेश शुक्ला नायब तहसीलदार सदर को सकलडीहा, अमित कुमार सिंह को सकलडीहा से नायब तहसीलदार डीडीयू नगर व नवागत नायब आशुतोष राय को चकिया भेजा गया है।


