
पीकप से 13 गौवंश भी बरामद, बोलेरो पीकप पुलिस के कब्जे में
धरौली पुलिस के हाथ लगे गौतश्कर
Chandauli news: धरौली चकिया नौगढ के रास्ते आजकल गौ तश्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। इस बात की भनक पुलिस अधीक्षक को लग गया। जिसके बाद अतिरिक्त टीम औचक निरीक्षण में निकल रही है। उनके इस गोपनीय प्लान की जनाकारी सार्वजनिक हो गयी। ऐसे में जिन रास्तों से सप्ताह के तीन दिन गौवंशो का सुनिश्चित है। उसमें पुलिस ने हस्तक्षेप कर अपना दामन बचा लिया। शुक्रवार की रात्रि में लक्जरी गाड़ी से लोकेशन देने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसके बाद 13गौवंश से भरा पीकप भी मिल गया।

धरौली पुलिस चौकी पुलिस ने एक बोलेरो सवारों को पकड़ा जो तस्करों को पुलिस का लोकेशन दे रही थी। मुखबिर खास की सूचना के आधार पर पता चला के यूपी से बिहार जा रही गोवंश लदी पिकअप गाड़ी जिसमें भारी मात्रा में गोवंश लदे हैं। इसकी जानकारी पर पुलिस घेराबंदी की थी। लेकिन पिकअप में बैठे तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। वहीं कुछ दूर पर एक बोलेरो खड़ी थी। जब पुलिस ने उसमें सवार लोंगो से पूछताछ किया तो उसमें गौ तश्कर के साथ लोकेशन देने वाले बैठे थे। इन सभी के निशानदेही दो पिकअप में लदे 13 गोवंश बरामद हुए।
