
वाराणसी से अदलहाट के लिए बुकिंग किये थे टैम्पो
Chandauli news: चकिया कोतवाली पुलिस ने दुलहिया माता मंदिर के पास आटो चालक के हत्या का खुलासा करते हुए चार हत्यारों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो नाबालिक है।

बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने पत्र प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि चकिया में अज्ञात शव का शिनाख्त होने के बाद मृतक के भाई के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसकी क्रम में तीन टीमें जांच कर रही थी। जिसमें यह बात सामने आई कि मात्र 600₹ के विवाद में मनबढ़ों ने आटो चालक का हत्या कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 17 मई को नासिक से बनारस पहुंचे चार मित्रों ने अपने मित्र अंश के यहां काम के सिलसिले में मारुति नगर में रुके थे। लेकिन कम न मिलने पर कैंट स्टेशन से लंका आटो स्टैंड तक आये और वहां से वापस अपने घर आने के लिए रिजर्व आटो तय करने लगे तो वहां पर 700 और 800 रूपये से कम कोई भी आटो चालक अदलहाट जाने के लिए तैयार नही हो रहे था। परन्तु एक आटो चालक 600 रूपये मे अदलहाट जाने को तैयार हुआ। हम लोगो के पास 150 रूपये था। हम लोग टोल टैक्स से 100 मीटर आगे जाकर उकवाया। आटो वाला पानी लेने चला गया उसी समय अपने मित्र विजेन्द्र पर फोन करके दो लड़को के साथ शेरवा आने के लिए बोला। क्योंकि पैसे के अभाव में विवाद होने स्वाभाविक था। हम लोग शेरवा पहुंचने वाले थे तो आटो चालक ने बोला कि मै शेरवा से आगे नही जाऊंगा। इस बात और विवाद शुरू हो गया था। आटो चालक को जान से मारने की नियत से अपने दोस्त विजेन्द्र को बुलाया। जिसपर मित्र विजेन्द्र द्वारा उसे 100 रूपये अधिक देने का लालच देकर दुलहिया माता मंदिर के पास आने के लिए कहा गया । जब हम लोग दुलहिया माता मंदिर के पास पहुंचे तो विजेन्द्र अपने साथी पंकज कुमार को लेकर लोहे की पाइप व सब्बल के साथ खडा था ।
हम लोग उतरे तो आटो चालक द्वारा हम लोगो से पैसा मांगा गया। जिसपर उसके भाई के नम्बर पर फर्जी 600 ट्रांसफर कर देने की बात बतायी। इसपर उसने अपने भाई को फोन करके पूछा तो उसके भाई ने बताया कि पैसा नही आया तो इस बात पर आटो चालक हम लोगो से पुनः वाद विवाद करने लगा। इस पर सभी लोगों ने मिलकर अभियुक्त के सिर पर सब्बल व पाइप से प्रहार कर हत्या कर दिया तथा हत्या में प्रयुक्त सब्बल व पाइप ले जाकर हम लोग विजेन्द्र के गांव टकटकपुर मे खलिहान मे बने भूसे की झोपडी मे छिपा दिये और आटो को लेकर नहर के किनारे छोड़कर चले गये।
यह है अपराधी: पूछताछ पर 1.विजेन्द्र कुमार पुत्र रामलाल 2.पंकज कुमार पुत्र स्व0 रूपचन्द निवासी ग्राम टकटकपुर, व दो अन्य नाबालिक।