
मंडुआडीह थाने में इंस्पेक्टर के उपर आधा दर्जन धारा में दर्ज हुआ मुकदमा
Varanasi news: चन्दौली जिले में तैनात एलआईयू इंस्पेक्टर के खिलाफ मंडुआडीह थाने में मुकदमा दर्ज करने का मामला प्रकाश में आया है। एलआइयू इंस्पेक्टर के ऊपर एक महिला ने आधा दर्जन साथियों के साथ उनके घर मे घुसकर मारपीट गाली गलौज जैसे संगीन आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने से पूर्व महिला ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व महिला आयोग के यहां गुहार लगा चुकी है। जिसके बाद आयोग व मुख्यमंत्री कार्यालय ने मामले को गम्भीरता से लिया। लगभग 04 माह बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एलआईयू इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है।



एसओ मंडुआडीह ने बताया कि शिवदासपुर लहरतारा की एक महिला सीमा चौबे ने लिखित तहरीर दिया है कि 10 अगस्त 2022 को लगभग आठ बजे अभितोष त्रिपाठी तीन चार की संख्या में अन्य लोंगो को लेकर उसके आवास में घुस आए। यह लोग उसके साथ छेड़खानी करते हुए हाथ पकड़ लिया। इसके साथ ही इन लोंगो ने उसके पति से कुछ साक्ष्य मिटाने के लिए झगड़ने लगे। घर मे हो हल्ला मचाने पर जब पीड़ित व उसके बेटे ने बीच बचाव करने के लिए आगे बढ़े तो एलआईयू इंस्पेक्टर ने उनलोंगो से गाली गलौज किया।। जिसपर धारा 147,452,323, 504, 506 व 201 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित महिला सीमा चौबे का कहना है कि उनके पति रमेश चौबे चन्दौली में एलआईयू कार्यालय पर तैनात थे। उस दौरान एलआईयू इंचार्ज द्वारा पासपोर्ट वैरिफिकेशन के नाम पर पैसा लेने के लिए दबाव बनाने लगे। इंस्पेक्टर के इस कृत्य का उनके पति द्वारा वीडियो बना लिया गया। इसके साथ ही भ्रष्टाचार के अन्य मामलों का साक्ष्य उनके पति के पास था। इन सभी साक्ष्यों को मिटवाने के लिए उनके आवास पर एलआईयू इंस्पेक्टर व उनके चार अन्य साथी आवास पर आए। इन लोंगो ने उनके पति के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। घर पर एकाएक हो हल्ला की आवाज सुनकर जब पीड़ित व उसके बेटे बीच बचाव करने आये तो एलआईयू इंस्पेक्टर ने उसका बांह पकड़ कर धक्का दे दिए। इंस्पेक्टर का पूरा क्रियाकलाप उसके घर पर लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया। इसको लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल व महिला आयोग से शिकायत किया गया। वहां से मामले को संज्ञान में लिया गया तब जाकर एफआईआर दर्ज हुआ है।