Air conditioned कार्यस्थल की मांग को लेकर नर्सिंग स्टाफ का कार्य वहिष्कार
सीएमएस ने कहा जल्द ही लगेंगे वातानुकूलित यंत्र
Heth news chandauli: जिला चिकित्सालय मे तैनात satof nurses शनिवार को air conditioned की मांग को लेकर कार्य वहिष्कार कर दी। उन सभी का कहना है कि गर्मी की तल्खी अपने चरम पर है। लेकिन dist. Hospital में सुविधाओं का टोटा है। यहां पंखे तक खराब पड़े है। जबकि अधिकारी एसी में बैठा रहे है। इन सब्बि ने पिछले कई दिनों से कर रहीं मांग को पूरा होते नही दिखा तो शनिवार को आंदोलन का राह पकड़ ली। इन अभी ने कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गयी। जिसकी जानकरी के बाद सीएमएस ने जल्द ही स्टाफ कक्ष में एसी लगवाने के आश्वासन दिया। तब यह अपने कार्य लर वापस लौटीं।
दरअसल पंडित कमलापति संयुक्त चिकित्सालय के वार्ड के बीच मे ही नर्सों का ड्यूटी कक्ष है आलम यह है कि इसमे लगा पंखा धीमी गति से चलता है पूर्व मे लगा एसी भी शो पीस बनकर रह गया है।खिडकी का कांच टूटा पडा है,प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। इन सभी समस्याओं से सीएमएस को अवगत कराया गया। लेकिन एक भी समस्या का निदान होता नही दिखा। इस पर शनिवार को यह सब हंगामा खड़ा कर दी। जिसकी जानकारी के बाद सीएमएस मौके पर पहुंच चार दिनों के भीतर नर्सों के ड्यूटी कक्ष सहित अन्य जगहो को वातानूकुलित करने का भरोषा दिया।