गरीबो का निःस्वार्थ सेवा यज्ञ के बराबर:डीआईजी

मालवीय जी के सपनो को सार्थक कर ही मातृ भूमि सेवा: सन्तोष
Chandauli news: गरीबों का निःस्वार्थ सेवा किसी यज्ञ से कम नहीं, जन्मदिन या फिर किसी आयोजन पर एक दो कैम्प लगाकर मानव सेवा लोग करते है। लेकिन लगातार 7-8 वर्षो से यह सेवा रूपी यज्ञ की अग्नि जल रही है यह अपने आप में किसी दैवीय शक्ति का ही आशीर्वाद है। उंक्त बातें रविवार को शहाबगंज में मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के द्वारा आयोजित नेत्र शिविर में मुख्य अतिथि डीआईजी वाराणसी ओमप्रकाश सिंह ने कहा।
उन्होंने नेत्र शिविर के लगातार 6-7 वर्षो के संचालन व लगभग 10 हज़ार लोंगो के निःशुल्क आंख ऑपरेशन पर कहा कि ऐसा अनुकरणीय सेवा यज्ञ करके आप सभी ने अपने जीवन को सार्थक कर लिया है। उन्होंने कहा कि मुझसे भी जो बन सकेगा वो मैं जरुर करुंगा।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे ने कहा कि बेसहारों की सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है। आज भी अभी अधिकांश लोंगो को अच्छे चिकित्सक का सानिध्य नही मिल पा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली रहते हुए मैंने बहुत ही नजदीक से इस संगठन के सेवा कार्यों को महसूस किया है। वर्षों से बिना रजिस्ट्रेशन के ही चल रहे इस सेवा कार्य को पुलिस अधीक्षक रहते हुए में मैंने रजिस्टर्ड कराया और कम्युनिटी पुलिसिंग से जोड़कर दूरस्थ नौगढ़ के बनवासियों के लिए अपने नौगढ़ थाने में ही कैम्प लगवाना शुरु किया था।

कार्यक्रम में डा.आर.के ओझा ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मालवीय जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके साथ ही मंगला पाठक ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान राजेश सिंह, सत्यानन्द, बिनोद,चन्द्रशेखर शाहनी, गोलू, चन्दन, सुमंत मौर्य, केसरीनन्दन जायसवाल सहित अन्य उपस्थित रहे। सन्चालन व आभार संजय कुमार सिंह ने किया।