
उज्जवला के तहत दीपावली पर सरकार देगी मुफ्त सिलेंडर
Chandauli news: जनपद के 1.97 लाख परिवारों की दीवाली जगमग होने वाली है। इनके उपर त्योहार के महंगाई की मार कम पड़ेगी। क्योंकि केंद्र सरकार अपने चुनावी वादे में त्योहार के समय मुफ्त देने वाली एलपीजी सिलेंडर के प्रथम चरण का वितरण दीपावली पर करने जा रही है। जिसका लाभ उज्ज्वला योजना के कनेक्शनधारियों को मिलेगा।

जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे ने जिलापूर्ति अधिकारी को इस कार्य के लिए लगाया है। उन्होंने बताया कि निःशुल्क सिलेंडर वितरण की अवधि योजनान्तर्गत लाभार्थियों को प्रथम चरण में माह अक्टूबर 2024 से दिसम्बर, 2024 तक तथा द्वितीय चरण का जनवरी, 2025 से मार्च, 2025 के बीच किया जाना है।जिससे 01लाख 97 हजार 521लाभार्थी को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को ही दिया जाएगा। योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी का बैंक खाते आधार से लिंक होना चाहिए। आधार प्रमाणित हो
