
पुलिस मुख्यालय से लगातार पत्राचार के बाद एसपी ने निश्चित की तिथि
पेशकार कार्यालय में तैनात लोंगो को मिली राहत
Chandauli news: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने लगभग दो माह बाद एक बार फिर से गैर जनपद स्थानांतरित हुए कर्मचारियों को जिला छोड़ने की तिथि निश्चित करते हुए इन लोंगो को स्थानांतरित जिले में भेजने का फरमान सुना दिया है। एसपी के इस आदेश में पूर्व में तिथि निश्चित होने के बाद भी रवानगी न होने वाले 04 आरक्षी, 24 मुख्य आरक्षी व 12 दरोगा शामिल है।

जनपद से अनुकम्पा, जनपद में कार्यकाल पूर्ण होने पर लगभग 200 से अधिक कर्मचारी ट्रांसफर हुए थे। जिनकी रवानगी समय समय पर किया गया। लेकिन जिले में जनपद में अब भी कई लोंगो की रवानगी अब तक नहीं हो सका है। इसमें बड़े बाबू कार्यलय, डीसीआरबी, बड़ी पेशी के थानों पर तैनाती है। इन सभी के रवानगी के लिए लगातार मुख्यालय अब पत्राचार हो रहा है। जिसपर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने ऐसे कर्मचारी जिनकी अनुकम्पा, जिला अवधि पूर्ण होने आदि की दशा में स्थानान्तरण हुआ है उन लोंगो के रवानगी की तिथि निश्चित कर दिया। सूत्रों का कहना है कि पेशकार कार्यालय में तैनात लोंगो को इस कार्यवाही से बाहर रखा गया है।
