
सकलडीहा के नरैना गांव के समीप की घटना
Chandauli news: सकलडीहा थाना क्षेत्र नरैना गांव के समीप रविवार को मैजिक वाहन ने बुलेट सवार तीन लोंगो को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे अनियंत्रित होकर बुलेट सवारों ने जाकर सामने से आ रही टैम्पो में भीड़ गए। जिसके कारण दो गम्भीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक कि घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। उधर मैजिक सवार भाग गया। जबकि टेम्पो चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घायलों का हालत चिंता जनक होने पर ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

रविवार कक बलुआ के हृदय पर गांव निवासी रवि (31) चंद्रदेव (30) व अभिषेक( 24) एक ही बुलेट से सदर कोतवाली के धनऊर गांव में गए थे। वापस लौटते समय नरैना गांव के समीप इन सभी के वाहन में मैजिक ने टक्कर मार दिया। जिसके बाद यह सभी अनियंत्रित होकर सामने से आरे टेम्पो में भीड़ गए। जिससे रवि की मौके पर ही मौत हो गई। चंद्रदेव व अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने नई बाजार चौकी पर सूचना दिया। लेकिन यहां से कोई मौके पर नहीं पहुंचा। काफी देर बाद इंस्पेक्टर सकलडीहा मौके पर पहुंचे। इसके बाद मृतक रवि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।