
दोनों पाली में मिलाकर 4452 ने छोड़ी परीक्षा
3840 परीक्षार्थियों को अलग अलग पाली में देनी थी परीक्षा
परीक्षा की सूचिता को लेकर प्रशासन व पुलिस सतर्क
Chandauli news: लोक सेवा आयोग के परीक्षा में शामिल होने से पहले ही 4452 परीक्षार्थियों ने कम्पटीशन में बैठने से पूर्व अनुपस्थित हो गए। यहां 3840 परीक्षार्थियों को अलग अलग दो पालियों में परीक्षा देना था। जिसमें प्रथम पाली में 1617 परीक्षार्थी ही उपस्थित हो सके। 2223 परीक्षार्थी पहली पाली में अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में भी 1611उपस्थित हुए।2229अनुस्थित रहे।

जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर सुबह से सुरक्षा ब्यवस्था के ब्यापक इंतजाम के साथ साथ परीक्षा की सूचिता के लिए सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट भ्रमण करते रहे। उन्ही सेंटरों मो परीक्षा केंद्र बनाया गया था जहाँ पहले से ही सीसीटीवी आदि लगे हुए थे। कक्ष निरीक्षक को भी परीक्षा केंद्र पर मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पाबंदी रही।
