
गाजीपुर की क्राइम ब्रांच व गहमर इंस्पेकर जांच के लिए स्टेशन के खंगाले रिकॉर्ड
आरपीएफ कर्मचारियों को ऑफिस से बाहर कर खंगाला फुटेज
Chandauli news.आरपीएफ जवानों का पटरी किनारे शव मिलने के बाद इस गुथ्थी को सुलझाने में लगी गाजीपुर क्राइम ब्रांच की टीम व इंस्पेक्टर गहमर ने डीडीयू नगर स्टेशन के रिकॉर्ड को खंगाला। इस दौरान एआरपीएफ कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। लगभग पांच घण्टे के जांच में यह सामने आया कि बाड़मेर एक्सप्रेस में आरपीएफ व जीआरपी पुलिस की ड्यूटी नही लगती। लेकिन यह विभागीय जानकारी बाहर शराब तश्करों तक कैसे पहुंच गई। इसका राज अब कारखासों का सीडीआर खोलेगा।

शुक्रवार को दोनों टीम डीडीयू जंक्शन पहुंची जहां पर सीसीटीवी के एक एंगल को बारीकी से देखा। 15631 बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में डीडीयू से चढ़ने वाले सभी यात्रियों की जानकारी लिया। इस दौरान जांच टीम यहां की पुलिस को दूर रखा।
सूत्रों की माने तो आरपीएफ के कुछ सिपाही को शराब तस्करों से एंगल जोड़कर इसकी जांच पड़ताल शुरू की है। क्योकि स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद तुरंत चेन पुलिंग होती है। जांच में यह बात सामने आया है कि जिस दिन घटना हुई उस दिन बाड़मेर एक्सप्रेस लगभग 10 मिनट तक चेन पुलिंग में ही खड़ी रही। जिसका संज्ञान लेने वाला कोई भी आरपीएफ कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। इस बात की पुष्टि ड्राइवर व गार्ड से पूछताछ में जांच टीम के सामने आया था। इस एंगल पर सबसे सूक्ष्मता से जांच हो रही है।