उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीमनोरंजनराजनीतिलख़नऊ

अमरावती ने खोले राज तो एक दर्जन पुलिस कर्मियों के कंधे से उड़ने लगे स्टार

सदर कोतवाली पुलिस ने महिला को गांजा के साथ पकड़ने का किया दावा

Chandauli news: सदर कोतवाली पुलिस ने एक महिला को सात किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला से पूछताछ करने शुरू किया तो महिला ने जो राज खोला उसके बाद तो अच्छे अच्छे राजपत्रित दर्जा सहित कंधे पर स्टार लगाकर चलने वाले इसकी जाल में फंसे कबूतर दिखने लगे। फिर तो आपाधापी में उसका मेडिकल कराकर जेल भेज दिया गया।

फोटो: महिला पुलिस कर्मियों के साथ अमरावती

सदर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर अवैध रुप से सेक्स रैकेट चलता है। इस रैकेट में एक दर्जन से अधिक महिलाएं इस वैश्यावृत्ति में शामिल है। जो लोंगो की पसंद से अपनी सेवा देती है। यहां ग्राहक बनकर जाने वालों के अलावा लोंगो के पसंद से उनके बताए स्थान पर भी सेवा देती है। इस अवैध कार्य को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने जब दबाब बनाया तो पुलिस छापेमारी शुरू की। लेकिन पहले से पुलिस विभाग में मजबूत पकड़ ने इस अभियान की जानकारी उसके तक पहुंचा दी।

सूत्रों की माने तो ठिकानों पर छापेमारी करने गयी टीम बिना कुछ पाए वापस लौट रही थी। इसी बीच इंस्पेक्टर को किसी ने यह जानकारी दे दिया किनके महिला अवैध गांजे की तश्करी करती है। जो इस मझवार स्टेशन के पास है। इंस्पेक्टर ने तत्परता दिखाते हुए जब स्टेशन के पास पहुंचे तो बेखौफ महिला सामान्य रूप से अपनी स्कूटी स्टार्ट कर जाने लगी। जिसे पुलिस ने रोककर तलाशी लिया तो उसके डिग्गी से 7 किलो गांजा मिला।

सूत्रों की माने तो महिला पुलिस के साथ जब थाने पूछताछ करने के लिए महिला तश्कर को ले आयी तो उसे पुलिस गिरफ्त में देखकर थाने के आधा दर्जन से अधिक लोंगो को ठंड में भी पसीने चलने लगे। कारण ही चकला घर का तार भी महिला तश्कर ने जुड़ रहा था। पूछताछ में उसने अपना नाम अमरावती पत्नी स्व अनिल कुमार वार्ड नम्बर 06 कमला नगर बताया। सूत्रों की माने तो पुलिस के पूछताछ में जो राज इसने खोले उसके बाद तो जनपद के विभिन्न थाने में तैनात एक दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर, एसआई व सिपाही के अलावा कुछ राजपत्रित अधिकारी भी लाभान्वित होने से अपने आप को रोक नही पाए है। हाड़ कपाती ठंड में पसीना निकालने वाले खुलासा से हैरान परेशान पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल करकर तत्काल इसे जेल भेज दिया।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page