उत्तर प्रदेशराजनीतिशिक्षा/रोजगार
किसानों से रसायन का लिया पैसा दुकानदार नही दिया बिल, निलंबित हो गया लाइसेंस

कृषि विभाग ने 28 दुकानदारों को पकड़ाया कारण बताओ नोटिस
Chandauli news: शनिवार को कृषि विभाग की अध्यक्षता में सयुक्त टीम ने प्राइवेट फुटकर कीटनाशक दवा विक्रेताओं के यहां छापेमारी किया। जिसमें अनियमितता मिलने पर 28 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस पकड़ाया जबकि तीन दुकानों पर रसिंक पैसा लेने के बाद भी बिल न देने पर दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया।
शनिवार को जिलाधिकारी निखिल फूंडे ने रसायन व उर्वरक की गुणवत्ता व मुनाफाखोरी को रोकने के लिए दिशा निर्देश दिया था। जिसके क्रम में जिलाकृषि अधिकारी स्नेहाप्रभा, चंदन सिंह, पंकज पांडेय सहित रक्षा विभाग की टीम छापेमारी की। जिसमें अधिकांश दुकानों पर उर्वरक व कीटनाशक के रख रखाव की लापरवाही दिखी। जिसपर इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।