पुलिस ने पान ब्यवसाई को गोली मारने वाले के परिजनों पर बनाया दबाव, बदमाश थाने में कर दिया सरेंडर
18 जून को पान खाने के बाद पैसा मांगने पर दुकानदार को मार दिया था गोली
Chandauli news: मुगलसराय में पान व्यवसायी को गोली मारने वाला मनबढ़ युवक शनिवार को पुलिस को भनक भी नही लगने दिया और थाने में असलहे के साथ समर्पण कर लिया। पुलिस बदमाश को पकड़ने के लिए 25 हजार रुपया का ईनाम घोषित की थी।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने इस बात की जानकारी पत्र प्रतिनिधियों को देते हुए बताया कि पान ब्यवसायी द्वारा पैसा मांगने पर इसने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दिया था। जिससे पान ब्यापारी बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार इसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। जबकि शरणदाता के रूप में पहचान होने पर गुड्डू पाठक के साला व चाचा को जेल भी भेजा जा चुका था। अन्य रिश्तेदारों के यहाँ पुलिस के मुखबीर लगातार निगाह लगाए हुए थे। इसके साथ ही बदमाश पर 25000 का ईनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस के लगातार दबाव के बाद उसने शनिवार को अपने आप पुलिस के खौफ से समर्पण कर दिया। घटना के समय प्रयुक्त होने वाला असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस को साथ में पुलिस को सौंप दिया।