
मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाए जाने के मामले में दोषी पाए गए एसओ
एसपी जौनपुर ने जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कि सन्तुति
Chandauli news: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे पिछले एक सप्ताह में आधा दर्जन विकेट गिरा चुके है। इसमें कार्य लापरवाही में यह कार्यवाही हुई है। इसके अलावा थाना के कारखासों पर विशेष नजर है। अब तक दो थाना के एसओ एसएचओ को भी पदमुक्त कर दिया गया है। इसमें एक थाना प्रभारी का जनपद के बाहर ट्रांसफर हुआ है। जबकि एक कि आयु सीमा पूर्ण हो गयी। अब नौगढ़ एसओ पर भी कार्यवाही की तलवार लटक रही है।

जौनपुर के जलालपुर एसओ रहे जितेंद्र बहादुर सिंह वर्तमान समय में नौगढ थाना पर तैनात है। जिनकी कुर्सी पर तलवार लटक रही है। कारण की जौनपुर के एसपी ने 17 जुलाई के दिन कार्य मे लापरवाह पाते हुए दण्ड दिए है। जिसकी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे को मिल गयी है। ऐसे में अब कार्यवाही तय है।
यह है मामला: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम जौनपुर में लगा था। उस दौरान उन्हें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने काला झंडा दिखाया था। जिसकी जांच चल रही थी।उस दौरान एसओ जितेंद्र बहादुर वहीं तैनात रहे। जांच के दौरान ही उनका ट्रांसफर एसओ सुरेरी के लिए हो गया। जहां से फिर गैर जनपद सोनभद्र चले गए। सोनभद्र में विभगीय तालमेल ठीक नही बैठा। जिसके बाद चन्दौली चले आये। जनपद आगमन के साथ एसओ नौगढ़ बनाये गए। जहां काफी विवादास्पद होने के बाद भी पूर्वाधिकारी आंख बंद किये हुए थे। सूत्रों की माने तो एसओ व चन्द्रप्रभा चौकी प्रभारी के खिलाफ नौगढ सीओ ने लिखा पढ़ी में इसके भ्रस्टाचार की शिकायत निवर्तमान एसपी से किये थे। वही इसके साथ ही मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने के मामले में जांच पूर्ण होने पर एसपी जौनपुर ने दोषी करते हुए चरित्र पंजिका में चस्पा करने का आदेश जारी कर दिया। जिसकी कॉपी यहां पहुंच गई।

क्या कहते है अधिकारी: इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि उनके कार्यकाल में यह स्पष्ट है कि कोई भी लापरवाह ब्यक्ति बख्शा नही जाएगा। एसओ के दोषी होने की रिपोर्ट मिली है कार्यवाही तय है।