
पहली पाली में 2106 उपस्थित 1470 अनुपस्थित, दूसरे पाली में 2159 उपस्थित 1417 अनुपस्थित
Chandauli news: पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन 4265 परीक्षार्थी सेंटर पर पहुंचकर परीक्षा दिया। जबकि अनुपस्थित होने वालों की संख्या 2877 रही। हालांकि दूसरे दिन अनुपस्थित होने वालों की संख्या में कमी होती जा रही है। सुरक्षा ब्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। पहले दिन परीक्षार्थियों को साधन को लेकर कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था। जिसको संज्ञान में लेते हुए दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक ने वाहन स्टैंड के पास पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दिया था। जिससे भगदड़ की स्थिति उतपन्न न होने पाए।

जनपद के 10 केंद्रों पर पुलिस परीक्षा हो रही है। जहां सभी केंद्रों को मिलाकर कुल 3575 परिक्षर्थियों की ब्यवस्था अलग अलग पालियों में कई गयी है। दूसरे दिन दोनों पाली में मिलाकर 4265 अभ्यर्थी परीक्षा सेंटर पर उपस्थित हुए। इसमें पहले पाली में 2106 परीक्षार्थी उपस्थित हुए वही 1470 अनुपस्थित हुए। दूसरे पाली में 2159 उपस्थित हुए जबकि अनुपस्थित होने वालों की संख्या 1417 रही।
सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक के साथ साथ सभी सीओ परीक्षा सेंटर पर पहुंचकर ब्यवथा देखा। पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।