Uncategorizedउत्तर प्रदेशक्राइमखेलगोरखपुरचंदौलीझांसीबांदामिर्जापुरमुरादाबादराजनीतिराज्यलख़नऊवाराणसीशिक्षा/रोजगार

मुखिया के मेहनत पर  समरसेबल से पानी डाल रहे मातहत

चोरी,हत्या, छिनैती व लूट की घटनाओं में इजाफा

वर्षो से कुंडली मार बैठे थाना प्रभारी, कुछ का वरिष्ठ अधिकारियों तो कुछ राजनेताओं के बेहद करीब

Chandauli news: एक कहावत है कि घर का मुखिया ईमानदार व मेहनतकश है तो परिवार का सदस्य उसी राह का अनुकरण कर आगे बढ़ता है। लेकिन यह कहावत अब धीरे धीरे लुप्त होता जा रहा। मुखिया ईमानदार व मेहनती हो लेकिन परिवार का सदस्य उसके अनुरूप होगा यह निश्चित नही है। कुछ ऐसी स्थिति जनपद में कानून ब्यवस्था को लेकर है। भ्रस्टाचार पर जीरो टारलेन्स लेकर चलने वाले पुलिस अधीक्षक के सपनों पर उनके मातहत बाल्टी से पानी नही बल्कि समरसेबल चलाकर भीगो दे रहे है। भ्रस्टाचार में लिप्त लोंगों पर लाइन हाजिर निलंबन की भले ही कार्यवाही हो रही है अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।

जिलाधिकारी कार्यालय के समीप गाड़ी ढुलाई दुकान में चोरी करते चोर

जिले में चोरी लूट हत्या व छिनैती की घटनाएं बढ़ रही है। स्थिति यह हो गयी थाना प्रभारियों के लापरवाही के कारण जो पुलिस को देखकर कोसों दूर भागते थे आज वरिष्ठ अधिकारियों के यहां पहुंचकर घटना को मुद्दा बनाकर आंख ने आंख डाल बात कर रहे हैं। उधर मातहतों की स्थिति यह है कुछ वरिष्ठ अधिकारियों तो कुछ सत्तासीन नेताओं के इतने करीब है कि लगातार लापरवाही के बाबजूद भी इनकी कुर्सी हिल नही रही।

मुगलसराय का जलीलपुर चौकी में आधा दर्जन चोरी का अब तक खुलासा नही हो पाया है। इसमें 31 जुलाई के दिन भोजपुर गांव से मालवाहक टेम्पू चोरी हो गयी। जिसकी रिपोर्ट भुक्तभोगी लिखवाया लेकिन आजतक खुलासा नही हुआ, 04 अगस्त को सेमरा गांव में चोर घर में  घुसकर 7 हजार रुपया  व एंड्राइड फ़ोन चुरा ले गए। लेकिन पुलिस पुलिस 200-300 ₹  व मोबाइल चोरी होने की बात स्वीकार करते हुए जल्द ही खुलासा का दावा कर रही है। 12 अगस्त की रात्रि में चार गांव में चोरी हुई। जिसमें रतनपुर गांव के समान वर्मा की मोटरसाइकिल, कटेसर के पार्वती की 6 बकरी, चैरिटेबल ट्रस्ट से लगा समरसेबल चुरा ले गए।  मढिया गांव में सपा नेता गार्गी पटेल के घर से लाखों रुपया का जेवरात चोरों ने उड़ा दिया। अब तक इन मामलों में पुलिस के हाथ खाली है।

चंदासी चौकी के समीप एक मिस्त्री की 10 अगस्त की रात्रि राजमिस्त्री का गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। हत्या किस अंदाज से हुआ कि किसी को भनक भी नही लगी और मिस्त्री सड़क पर खुदाई वाले गढ्ढे में गिर गया। दुर्घटना मानकर पुलिस अस्पताल में भर्ती कराया जहां ईलाज के दौरान पता चला कि गोली लगी है। कुछ देर के बाद राजमिस्त्री दम तोड़ दिया। उंसके बाद परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराया लेकिन आज तक पुलिस के हाथ खाली है।

अलीनगर की स्थिति यह है आये दिन उचक्कागिरी का शिकार लोग हो रहे है। सीसी टीवी फुटेज के बाद भी अब तक कोई खुलासा नही हुआ। एक ही दिन ऑटो रिक्शा से स्कूल जा रही शिक्षिका से मोटरसाइकिल सवार उच्चक्कों ने पर्स छीनकर भाग गए। जबकि दूसरी तरफ घर के बाहर टहल रही महिला का चैन छीनकर एक भाग गया। तारापुर के समीप चाय विक्रेता का धारदार हथियार से हत्या कर दिया गया था। लेकिन आज तक पुकिस के हाथ खाली है।

सदर कोतवाली भी अपराध में पीछे नही कस्बा क्षेत्र में एक दर्जन चोरियां हुई है। इसमें एक दो का कस्बा इंचार्ज खुलासा करने के लिए रिंच पिलास वाले को पकड़ा। बढ़िया स्क्रिप्ट तैयार हो इसके लिए बिछियां अंदर पास के पास बकायदे उसे भागने व पीछे से दो पुलिस कर्मी को दौड़ाकर वीडियो बनवाया गया। लेकिन अब तक एक दर्जन चोरियों का खुलासा नही हुआ। केशवपुर गांव में हत्या के 16 दिन बाद तक मुकदमा न लिखकर पूरे महकमें का किरकिरी करा दिया गया। गस्त के नाम पर पुलिस कस्बा चौकी से ओवरब्रीज तक फ़ोटो खिंचवाकर पुनः कस्बा चौकी पहुंच जा रही है। इस चौकी को लखनऊ के आलमबाग नाम दिया गया है। नाकामी की स्थिति यह है सोमवार को जनपद के आला अधिकारियों को कड़ी धूप में भाकपा माले के साथ साथ पैदल गस्त करना पड़ा। उन सभी के 24 मांग में जहा राजस्व के कुछ मंगा थे तो वहीं नौगढ से लेकर बलुआ, कंदवा से मुगलसराय तक पुलिस की नाकामी गिनाने में लगे रहे। अभी पुलिस की नाकामी पर घेराबंदी हो ही रही थी तब तक बिछियां गांव के समीप गाड़ी धुलाई करने वाले के दुकान में चोरों ने धुलाई मशीन कर एसेसरीज का सामान उड़ा ले गए।

सकलडीहा में बैंक कर्मी से 3.99 लाख की छिनैती तो शाहबगंज में दो दो बड़ी चोरियों का आज तक खुलासा नही हो सका। लगातार बढ़ रहे अपराध पर नकेल कसने के लिए भले ही इन थाना प्रभारियों को कप्तान टाइट कर रहे हों लेकिन यह थाना प्रभारी अपने मजबूत पकड़ के आगे कप्तान के मंसूबे पर पानी फेर रहे है।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page