
ग्राम सभा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्नपूर्णा भवन के लिए करा चुका है प्रस्ताव
अतिक्रमण की शिकायत के बाद एसडीएम ने सरकारी कार्यालय के लिए किया है सुरक्षित
Chandauli news: सकलडीहा विकास खण्ड के सकलडीहा- अमावल मार्ग पर गाटा संख्या 0.0120 हेक्टेयर भूमि पर पुलिस चौकी बनेगी या अन्नपूर्णा भवन। फिलहाल यह पेंच फंसता नजर आ रहा है। लेकिन एसडीएम सकलडीहा ने ग्राम सभा के प्रस्ताव को अपूर्ण बताते हुए यह भूमि पुलिस चौकी के लिए सुरक्षित व उसके निर्माण में कोई बाधा न होने की बात कहते हुए पुलिस चौकी का निर्माण करने की बात कहा है।

सकलडीहा- अमावल मार्ग पर नवीन परती भूमि गाटा संख्या 66(ख) वर्तमान समय में सड़क से लगभग दस फीट नीचे खेत कम गढ्ढे के रूप है। यह जमीन बाजार रेट से करोड़ो का है। जिस पर अतिक्रमण की शिकायत पिछले दिनों मिली थी। जिसपर एसडीएम ने कूड़ा निस्तारण पर रोक लगा दिया। उधर ग्राम सभा की बैठक में उक्त भूमि पर अन्नपूर्णा भवन बनाने का खुली बैठक में 26 जून को प्रस्ताव पास कराया गया। ग्राम प्रधान सुरेंद्र यादव ने कहा कि अन्नपूर्णा भवन सरकारी भूमि पर बनाया जाना है। वह भी ऐसे भूमि पर जहाँ पर वाहन आने जाने के लिए सड़क हो। ऐसे में गाटा संख्या 66(ख) का प्रस्ताव किया गया है।
अब उक्त भूमि पर पुलिस चौकी का निर्माण शुरू कराया गया। जिसकी जानकारी होने के बाद ग्राम सभा ने उक्त निर्माण कार्य पर आपत्ति दर्ज कराया। ग्राम सभा के आपत्ति के बाद मिट्टी का कार्य रोक दिया गया। गुरुवार को मामले की जानकारी के बाद एसडीएम अनुपम मिश्रा ने प्रोजेक्ट मैनेजर, व एसओ को बुलाकर उक्त भूमि में पुलिस चौकी के निर्माण में किसी भी प्रकार का बाधा न होने की बात बताते हुए निर्माण कार्य को यथावत करने के लिए कहा।

क्या कहते है अधिकारी: इस सम्बंध में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कहा कि ग्राम सभा प्रस्ताव की है तो उसका अनुमोदन होना चाहिए। जो हुआ नहीं है। ऐसे में पुलिस चौकी का निर्माण सुचारू रूप से होगा।