
25 नवम्बर की रात्रि फार्च्यूनर तोड़ फोड़ व लूट की घटना में घोषित हुआ इनामिया
Chandauli news: पिछले 25 नवम्बर को बलुआ के मरकनिया गांव के समीप डेरवा निवासी अभिषेक सिंह के साथ कुछ लोंगों ने पिटाई कर दी थी। यही नहीं बुरी तरह पीटने के बाद फार्च्यूरन का शीशा भी तोड़ दिया। जिसके बाद अभिषेक के भाई अंकित ने पिता के साथ थाने पहुंचकर मुकदमा कराया था। जिसमें सराय निवासी विकास सिंह अभिषेक, अभय व रामू का नाम सामने आया था। जिसके खिलाफ पुलिस ने लूट तोड़फोड़ के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार का इनामिया घोषित करते हुए इन सभी को पकड़ने के लिए क्राइम , सर्विलांस व स्वाट की टीम को लगाया था। लेकिन यह टीम इनामिया को पकड़ नहीं सकी। या फिर दोनों पक्ष के साथ तालमेल होने के कारण पकड़ नही पायी।

पुलिस के अनुसार अंकित से किसी बातको लेकर विवाद चल रहा था। जिसको लेकर विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंकित के भाई अभिषेक की पिटाई कर दिया था। पुलिस इनामिया घोषित होने के बाद गिरफ्तार करने के लिए काफी हाथपांव मारा लेकिन कामयाबी नही मिल सकी। विकास सिंह, अभिषेक सिंह उर्फ टिंकू और अभय सिंह ने फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम में सिविल जज जूनियर डिवीजन के समक्ष सरेंडर कर दिया।