
सदर व सैयदराजा का सदर तहसील में होगा नामांकन
चन्दौली। नगर पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन का कार्य होगा। इसके लिए जिला प्रशासन तैयारी मुक्कमल कर लिया है। तीन नगर पंचायत व एक नगर पालिका परिषद के लिए नामांकन होगा।
नपं अध्यक्ष व सभासदों के लिए अलग अलग नामांकन कक्ष बनाया गया है। जिसमें सदर व सैयदराजा नगर पंचायत के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रस्तावकों का नामांकन सदर तहसील में होगा। नगर पंचायत चन्दौली के एआरओ सदर एसडीएम दिग्विजय सिंह व सैयदराजा के एआरओ सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक होंगे। चकिया नगर पंचायत के लिए चकिया तहसील व नगर पालिका डीडीयू नगर के लिए तहलील डीडीयू नगर नामांकन स्थल बनाया गया है।

प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक को होगी अनुमति- डीएम
जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल फूंडे ने निर्वाचन की जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशियों के लिए नामांकन फार्म का वितरण व नामांकण 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक होगा। इस दौरान नामांकन कक्ष तक केवल प्रत्याशी को एक प्रस्तावक के साथ प्रवेश की अनुमति रहेगी। नामांकन के दौरान जुलूस के लिए पहले से अपने एआरओ अधिकारी से अनुमति लेनी होगी । 18अप्रैल तक सुबह 11 बजे से नामांकन पत्रों की जांच। 2ओ अप्रैल को पर्चा वापसी। 21 अप्रैल को चुनाव चिह्न का आवंटन।04 मई को मतदान व 13 मई को मतगणना होगा। नामांकन स्थल से 100 मीटर की दूरी पर वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नगर पंचायत सदर अध्यक्ष पद के लिए तहसीलदार न्यायिक सदर, सैयदराजा अध्यक्ष के लिए नायाब तहसीलदार न्यायिक सभासद का नामांकन सभागार में होगा। इसके साथ ही डीडीयू नगर अध्यक्ष का नामांकन एसडीएम डीडीयू नगर न्यायालय कक्ष सभासद का प्रथम तल पर बैठक कक्ष में होगा। चकिया अध्यक्ष का नामांकन न्यायालय नायब तहसीलदार कक्ष में होगा, जबकि सभासद का न्यायालय तहसीलदार कक्ष में होगा ।