बलिया में आजमगढ़ डीआईजी के साथ छापा
नरही थाना को एडीजी ने कराया सील
Varanasi/Balia news: पूर्वांचल में गौ तश्करी से पुलिस की साठ गांठ पर एडीजी ने एक्शन ऑपरेशन के तहत बलिया के नरही थाने को सील करा दिया। नरही के एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों को हिरासत में लिया गया। एडीजी की कार्यवाही से नरही थाना प्रभारी मौका देखते पन्ने लाल अपने ही कोतवाली की दीवाल फांदकर भाग निकले।
एडीजी गौ तश्करी के मामले में गम्भीरता दिखाते हुए बलिया में आजमगढ़ के डीआईजी वैभव कृष्ण को बुधवार की रात्रि में छापेमारी के लिए भेजा। जिसमें डीआईजी रेंज की टीम के साथ बलिया पहुंचकर नरही थाने को आधी रात में सील कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियों के अचानक थाना पहुंचने पर एसपी भी पहुंच गए। इसके बाद एक दर्जन से अधिक लोंगो को हिरासत में लिया गया।
सूत्रों की माने तो छापेमारी करने गयी टीम को थाना प्रभारी के कमरे से 2 दर्जन मोबाईल फोन व मोटरसाइकिल भी मिला है। मौका देख थाना प्रभारी भाग निकले है। जिनकी तलाश जारी है। उधर एडीजी यूपी बिहार सीमा के भरौली चौराहा पर कैम्प लगाए हुए है।
काश !चन्दौली में भी इस तरह की होती छपेमारी:
काश! गौ तश्करी में बलिया में हुई छापेमारी की तरह एडीजी की निगाह चन्दौली में भी पड़ जाती। जिसमें अलीनगर चन्दौली व सैयदराजा पुलिस से नकाब हट जाता। गौ तश्करों के बिहार जाने का यह सबसे सफलतम मार्ग है। इसके लिए जगह जगह सुविधा शुल्क देकर बेखौफ यह सभी बिहार तक पहुंच जाते है। बार्डर के सबसे अंतिम छोर के इस जिले में गौ तश्करों को अलीनगर के चार पिकेट दांडी, गोधना, हाइवे अंदर पास, झुमरीतलैया, सदर कोतवाली के नेगुरा मोड़, लीलापुर, डायल 112 व सैयदराजा के पिकेट होते हुए नौबतपुर में बैरियर पर बकायदे इंट्री कराती है। जिसका वीडियो भी वायरल हो चुका है। लेकिन मदमस्त पूर्वाधिकारियों ने इसपर कोई संज्ञान नही लिया। जिससे मनोबल बढ़ता गया।